राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मुस्लिम समुदाय ने CAA और NRC के विरोध में निकाला जुलूस - सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

सीएए और एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को दरगाह क्षेत्र स्थित अंदरकोट से संविधान बचाओ जुलूस निकाला गया. लोगों ने बांहों पर काली पट्टी बांधकर हाथों में तिरंगा लेकर अधिनियम के विरोध में मौन होकर प्रदर्शन किया. बाद में जिला मुख्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

Protest against CAA, अजमेर न्यूज
मुस्लिम समुदाय ने CAA व NRC के विरोध में निकाला जुलूस

By

Published : Dec 27, 2019, 8:25 PM IST

अजमेर. नागरिकता संशोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को अंदरकोट से संविधान बचाओ जुलूस निकाला गया. जो कि शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में सीएए और एनआरसी संघर्ष समिति पदाधिकारी व आम लोग इसमें शामिल हुए. जुलूस अंदर कोट दरगाह के निजाम गेट, दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट, गंज होता हुआ अंबेडकर सर्किल से जिला मुख्यालय पहुंचा. इस दौरान लोग मौन रहकर बांहों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे.

मुस्लिम समुदाय ने CAA व NRC के विरोध में निकाला जुलूस

नारेबाजी और प्रदर्शन

अंदर कोर्ट में जुलूस रवाना होते वक्त तो मुस्लिम समुदाय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. जहां विरोध स्वरूप नागरिकता संशोधन कानून की प्रतीकात्मक प्रति भी जलाई गई. साथ ही सीएए का समर्थन करने वाले मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

बता दें कि राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद खादिम मोइन चिश्ती ने कहा कि सीएए और एनआरसी देश को धार्मिक आधार पर तोड़ने वाला है. पूरे देश में अस्थिरता का माहौल है. सर्वपंथ समभाव को बनाए रखने के लिए सरकार को ऐसे काले कानून को वापस लेना चाहिए.

पुलिस के कड़े बंदोबस्त

जुलूस की रवानगी से पहले अंदरकोट दरगाह बाजार में जबरदस्त पुलिस जाप्ता तैनात रहा. जहां एडीएम सिटी सुरेश सिंधी सहित आला अधिकारी मौजूद रहे तो वहीं जिला मुख्यालय पर भी एडिशनल एसपी शहर नारायण टोगस और एडिशनल एसपी ग्रामीण किशन सिंह भाटी के अगुवाई में पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया. पुलिस का वज्र वाहन कमांडो भी नजर आए. पुलिस ने ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी. इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने आधा घंटा यातायात बंद रहा.

पढ़ें- जयपुरः नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस

इस दौरान मीडिया प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, मुफ्ती मोहम्मद बशीर उल कादरी, अंजुमन के सदर सैयद मोईन चिश्ती, सदस्य आले बदर चिश्ती, संयुक्त सचिव सैयद मुसब्बिर चिश्ती, अंजुमन शेखजादगान के सदर अब्दुल जरार चिश्ती, सैयद गुलाम मुस्तफा अली, हाजी मोहम्मद यूसुफ मौलाना मोहिउद्दीन रिजवी, अंदारकोटियान पंचायत के सदर मंसूर खान, अब्बासी समाज के सदर हाजी शकील अब्बासी अंजुमन कमेटी समाज के तारागढ़ पंचायत ख़ुद्दाम सैयद जादगान के सरद मियां अहम, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, शाकिर खान, सैयद खान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details