अजमेर.जिले में कांग्रेस की गुटबाजी का खामियाजा प्रत्याशियों को उठाना पड़ रहा है. ज्यादातर वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी अपने बूते ही चुनावी जंग लड़ रहे हैं. सत्तासीन कांग्रेस में प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए कोई बड़ा नेता नहीं आया. स्थानीय नेता भी अपने अपने चहेतों के वार्डों में गुणा भाग लगा रहे हैं. सट्टा बाजार ने कांग्रेस की स्थिति नाजुक बताई है. वहीं, भाजपा नेता कांग्रेस की फुट का मजा ले रहे हैं.
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से सांसद का चुनाव हारे उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला के आग्रह से बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान का रोड शो अजमेर में रखा गया. दरगाह जियारत के बाद मुस्ताक खान ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो का आगाज किया. उनके रोड शो से लगा कि गुटबाजी का दंश झेल रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. मुस्ताक खान ने लोंगिया मोहल्ला, दरगाह बाजार, श्रीनगर रोड, जादूगर मोहल्ला, नगरा क्षेत्र में रोड शो कर करीब 6-7 वार्ड कवर किये. बाद में कांग्रेसियों ने बॉलीवुड हास्य कलाकार मुस्ताक खान की प्रेस वार्ता भी रखवाई. प्रेस वार्ता में मुस्ताक खान ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और मतदाता दिवस के उपलक्ष में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, लेकिन एक भी लब्ज कांग्रेस को वोट देने के लिए नहीं निकाला. बल्कि, उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं और ना ही वह सदस्य हैं.