अजमेर. नगर निगम ने शहर को ग्रीन सिटी (Green City) बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत नगर निगम की टीम ने वार्ड 16 स्थित रावण की बगीची में अतिक्रमण को हटाया.
अजमेर नगर निगम (Ajmer Municipal Corporation) की राजस्व निरीक्षक श्वेता चौधरी और स्थानीय वार्ड पार्षद भारतीय श्रीवास्तव ने बताया कि रावण की बगीची क्षेत्र में रहने वाले कैलाश ठाकुर ने सड़क पर अपनी दुकान का काफी अतिक्रमण फैला रखा था. जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
अतिक्रमण के खिलाफ चला अजमेर नगर निगम का पंजा नगर निगम की जमीन पर गाय के बाड़े का निर्माण
इतना ही नहीं कैलाश ने नगर निगम की जमीन पर बरसों से अपनी गायों के लिए एक बाड़ा बना रखा है. गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कैलाश को गायों को वहां से हटाने के साथ ही सड़क से भी अपना अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए.
पढ़ें:अजमेरः केकड़ी में बजरी माफियाओं ने किया पुलिस पर हमला, दो पुलिसकर्मी हुए घायल
महापौर का सपना अजमेर बने ग्रीन सिटी
वार्ड 16 की पार्षद और भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने कहा कि अजमेर नगर निगम की महापौर का सपना है कि अजमेर ग्रीन सिटी के तौर पर जाना जाए. इसके लिए उन्होंने 25 जून से शहर के सभी वार्डों में पौधारोपण की मुहिम शुरू करने का फैसला किया है. इसी मुहिम के तहत वार्ड 16 से अतिक्रमण साफ किए जा रहे हैं.