अजमेर. शहर में नगर निगम शहर के सभी बाजारों और वार्डों में विशेष सफाई अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके लिए निगम ने विशेषकर 12 प्वाइंट भी शहर में चिन्हित किए हैं. विशेष अभियान के बाद दीपावली सफाई अभियान भी होगा. इसके तहत जिन वार्डों में बेहत्तर सफाई होगी. उन वार्डों के सेनेट्री इंस्पेक्टर और सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि नगर निगम आयुक्त गौरव यादव के निर्देश के तहत शहर में तीन दिन बाद से विशेष सफाई अभियान की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत सभी बाजारों और वार्डों की सफाई होगी. इनमें गंदी नालियों की सफाई और खाली प्लॉट पर पड़ी गंदगी भी साफ होगी.
इसके अलावा गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान भी काटे जाएंगे. इतना ही नहीं डोर 2 डोर कचरा संग्रहण करने आने वाले टिपर के कार्यों को भी देखा जाएगा. साथ ही आवारा पशुओं की रोकथाम भी होगी.