राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पर्यटकों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाएगा निगम, दो रूट किए निर्धारित - Tourist will visit religious place

कोविड- 19 को लेकर बदली परिस्थितियों को देखते हुए अजमेर नगर निगम ने अजमेर आने वाले पर्यटकों के लिए नवाचार किया है. नगर निगम की बसें अब पर्यटकों को अजमेर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाएंगी.

राजस्थान न्यूज  अजमेर नगर निगम  अजमेर में पर्यटन  उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता  पर्यटक करेंगे धार्मिक स्थल का भ्रमण  अजमेर में पर्यटकों के लिए नवाचार  ajmer news  rajasthan news  ajmer nagar nigam
निगम पर्यटकों को धार्मिक एवं पर्यटन स्थल का करवाएगा भ्रमण

By

Published : Nov 10, 2020, 10:19 PM IST

अजमेर.नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि अजमेर नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव ने नवाचार करते हुए अजमेर आने वाले पर्यटकों को धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने की योजना बनाई है. इसके तहत पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यटन स्थलों की सूची तैयार की गई है.

निगम पर्यटकों को धार्मिक एवं पर्यटन स्थल का करवाएगा भ्रमण

नवाचार के तहत दो रूट निर्धारित किए गए हैं. इसके तहत आनासागर स्थित रामप्रसाद घाट से दरगाह, ढाई दिन का झोपड़ा, सोनी जी की नसिया, पुष्कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर, पवित्र सरोवर, सावित्री माता मंदिर के दर्शन पर्यटक अंकुर नगर निगम के वाहनों से करवाए जाएंगे. वहीं दूसरा रूट रामप्रसाद घाट से अजय नगर स्थित साईं बाबा मंदिर, सम्राट पृथ्वीराज स्मारक, तारागढ़ और नारेली होगा.

रलावता ने बताया कि पर्यटकों को भ्रमण के लिए एक बार ही टिकट लेना होगा. इसके बाद वे नगर निगम के किसी भी वाहन में यात्रा कर सकेंगे. रलावता ने बताया कि नगर निगम के वाहनों की दोनों रूटों पर सेवाएं शुरू करने से पहले नगर निगम की टीम दोनों ही रूट पर यात्रा करेगी. इस दौरान रामप्रसाद से दोनों ही रूट पर लगने वाले समय को जांचा जाएगा. उस आधार पर ही वाहनों के संचालन की रूपरेखा बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:1024 फ्लैट्स और 111 भूखंडों के लिए ONLINE आवेदन अब 6 दिसंबर तक

बता दें कि अजमेर धार्मिक एवं पर्यटन नगरी है. यहां पुष्कर में जगत पिता ब्रह्मा का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. वहीं अजमेर में विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है. इन दो बड़े धार्मिक स्थलों के अलावा साईं बाबा का मंदिर और जैन तीर्थ के रूप में उभर चुके नारेली स्थल भी है. इनके अलावा कई पर्यटन स्थल है, जो हमेशा से पर्यटकों को आकर्षित करते आए हैं. नगर निगम का यह नवाचार पर्यटकों के लिए एक ही जगह से सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के लिए भ्रमण की सुविधा प्रदान करेगा. इस दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details