अजमेर.सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को चादर पेश होगी. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पीएम ने दिल्ली में चादर सौंपी है. नकवी पीएम की चादर पेश करेंगे. साथ ही उर्स में आने वाले जायरीन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाएंगे.
बता दें कि अजमेर में विश्व विख्यात ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स जारी है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री की ओर से चादर पेश करने की परंपरा रही है. उसी कड़ी में मोदी की ओर से भी दरगाह में पेश करने के लिए चादर पेश की है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मंगलवार को 11 बजे दरगाह पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश करेंगे. इसके बाद बुलंद दरवाजा पर उसमें आने वाले आम जायरीन के लिए पीएम मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाएंगे. प्रशासन ने दरगाह में मोदी की ओर से पेश होने वाली चादर को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. नकवी दिल्ली से विमान से 10:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुचेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से दरगाह पहुचेंगे.