अजमेर.भाजपा वर्ग मोर्चा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में (Rajasthan Political Crisis) शिरकत करने राजसमंद सांसद एवं प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी सोमवार को अजमेर पहुंची. यहां उन्होंने राजस्थान में चल रहे सियासी संकट को लेकर बयान देते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास बहुमत नहीं रहा.
दीया कुमारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हर (Tussle amid Congress in Rajasthan) समाज, हर वर्ग को वोटों के लिए बांटती आ रही है. जबकि भाजपा जोड़ने का काम करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से अजमेर में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कई मुद्दों पर चर्चा होगी. अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं से भी सुझाव लिए जाएंगे. यह 3 दिन का प्रशिक्षण शिविर है.
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी (Demand of President rule in Rajasthan ) लड़ाई चल रही है. जो खुलकर चरम पर आ गई है. कांग्रेस अभी क्यों सत्ता में है. राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. कांग्रेस के सीएम, मंत्रियों और विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता परेशान हो चुकी है. राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर नहीं है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कांग्रेस सरकार में एमएलए अपनी मनमानी कर रहे हैं.
पढ़ें. भाजपा बोली- अल्पमत में है गहलोत सरकार, लागू हो राष्ट्रपति शासन
कोई टिप्पणी नही करूंगी :राजस्थान में विकास कार्य को लेकर किए गए सवाल (Diya Kumari on Rajasthan Political Crisis) पर सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने का दावा करेगी या नहीं, इसपर मैं टिप्पणी नहीं करूंगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी में जो हो रहा है वह काफी है. एक वक्त था जब कांग्रेस का राज पूरे देश में था. लेकिन अब एक दो राज्य में कांग्रेस सिमट गई है. वहां भी कांग्रेस की सरकारें ठीक से गवर्नेंस नहीं कर पाई. लेकिन आज कांग्रेस के हालात ऐसे हो गए हैं कि राजस्थान अब थक चुका है. इनको सत्ता छोड़ चले जाना चाहिए.
सतीश पूनिया का बयान :अजमेर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में शिरकत करने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्षसतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की अंदरूनी कलह से राजस्थान में अस्थिरता पैदा हुई है. ये प्रदेश के लिए हितकारी नहीं है. अब लगता है कि सरकार जितनी जल्दी चली जाए उतना ही अच्छा है.
पूनिया ने कांग्रेस सरकार के वर्तमान हालातों पर कहा कि कांग्रेस का विखंडन लाइलाज है. मुझे लगता है कि 2023 में प्रदेश की जनता कांग्रेस का अच्छे से इलाज कर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपनी तरफ से कुछ नहीं करेगी क्योंकि बीजेपी पर सरकार गिराने की तोहमत लगती है. हमने तो नहीं कहा कि कांग्रेस विधायक बाड़े में बंद हो जाएं और स्पीकर को जाकर इस्तीफा दें. कांग्रेस अपनी ही पार्टी के सीएम और पीसीसी अध्यक्ष को बर्खास्त कर रही है. पुनिया ने कहा कि बीजेपी संगठन के अलावा सात मोर्चे भी विशेष महत्व रखते हैं. आगामी चुनाव में इन सभी मोर्चे का चुनाव में विशेष योगदान रहेगा. मोर्चे धरातल पर काम कर रहे हैं.