राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब नई कंपनी देखेगी अजमेर स्मार्ट सिटी का काम, एमओयू हुआ साइन - smart city

योजना की घोषणा हुए अजमेर में 4 साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन धरातल पर स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत काम नहीं दिख पा रहा है. ऐसे में 2 साल बाद एक बार फिर नई कंसलटेंट कंपनी के आने से पुराने कामों को तेज करने का कार्य तेज गति से किया जाएगा.

नई कंसलटेंट कंपनी एजिस इंडिया से साइन हुआ एमओयू

By

Published : Jul 24, 2019, 9:51 PM IST

अजमेर.जिले में धीमी गति से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों को एक बार फिर तेज गति देने के लिए नई कंसलटेंट कंपनी एजिस इंडिया कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड से एमओयू किया गया है. 18 महीने के इस एमओयू के तहत कंपनी को शहर में चल रहे कार्यों को गति देने के लिय नए कार्यों को शुरू करने का काम दिया गया है.

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा और नगर निगम आयुक्त चिन्मई गोपाल ने एजिस इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि अतुल दत्ता ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता कर आगामी कार्यों को लेकर जानकारी दी. साथ ही बताया कि कंपनी आगामी 18 महीनों में किस किस तरह से काम करने जा रही है. वहीं जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि अब जल्द ही शहर में परिवर्तन देखने को मिलेगा. कंसलटेंट कंपनी को निर्देशित किया गया कि वह जल्द से जल्द काम पूरा कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा करें.

नई कंसलटेंट कंपनी एजिस इंडिया से साइन हुआ एमओयू

इस मौके पर नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत महत्वपूर्ण काम 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड, पेयजल की व्यवस्था, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य पूरा करना आना सागर में सफाई कर पानी को साफ करने स्मार्ट सिटी क्लासेस सहित विभिन्न कार्य जिनके लिए कंपनी को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है. इस कंपनी के माध्यम से डेढ़ साल के भीतर और नए काम को हरी झंडी देकर पूरे किए जाएंगे. जिससे शहर और स्वच्छ व सुंदर बन सके.

योजना की घोषणा हुए अजमेर में 4 साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन धरातल पर स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत काम नहीं दिख पा रहा है. ऐसे में 2 साल बाद एक बार फिर नई कंसलटेंट कंपनी के आने से पुराने कामों को तेज करने का कार्य तेज गति से किया जाएगा. जिससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और शहर अन्य शहरों की तरह स्मार्ट बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details