अजमेर. शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बदमाश आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली को धत्ता बता रहे हैं. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने होलसेल किराना व्यापारी को बातों में उलझाया और उसकी कार का शीशा तोड़कर रुपए से भरा बैग पार कर दिया.
व्यापारी आनासागर लिंक रोड़ निवासी रमेशचंद है. जिनकी पड़ाव में दुकान है. रमेशचंद के रिश्तेदार अजीत छाबड़ा ने बताया कि रमेशचंद दुकान से घर लौट रहे थे. इस दौरान वह किसी काम से जवाहर रंगमंच के पास रुके. जहां बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया.