राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कहीं आप भी ना हो जाएं ठगी का शिकार, Online सामान बेचने से पहले पढ़ें ये खबर

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को Online पलंग बेचने का विज्ञापन डालना भारी पड़ गया. शातिर ठग ने व्यक्ति को एक लिंक भेज, जिसके जरिए उसके बैंक खाते से लगभग 56 हजार निकल गए. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

क्राइम की खबर  ठगी की खबर  अलवर गेट थाना एरिया  ओएलएक्स पर पलंग बेचना  अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर  ajmer news  rajasthan news  crime news  thugi news  thugi in ajmer  alwar gate thana
OLX पर पलंग बेचने का विज्ञापन डालना पड़ा भारी

By

Published : Oct 8, 2020, 6:44 PM IST

अजमेर.एक व्यक्ति को ओएलएक्स पर पलंग बेचने का विज्ञापन डालना भारी पड़ गया. जिस व्यक्ति ने ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था, उस व्यक्ति के पास शातिर ठग ने पहले एक लिंक भेजा. भेजे गए लिंक के जरिए ठग ने व्यक्ति के खाते से लगभग 56 हजार रुपए निकाल लिए. फिलहाल, व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Online पलंग बेचने का विज्ञापन डालना पड़ा भारी

अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तानाजी नगर निवासी कमल ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें उन्होंने बताया कि उसने OLX पर पलंग बेचने के लिए विज्ञापन डाला था. वहीं विज्ञापन पर उसे एक नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ, जिसमें एक लिंक था. जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया, उसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से लगभग 56 हजार की राशि कटने का मैसेज आया. यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. पीड़ित कमल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं आरोपी की भी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बूंदी: सूने मकान में सेंध लगाकर नकदी और जेवरात ले उड़े चोर

गौरतलब है कि ऑनलाइन ठगी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं, वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है तो वहीं शातिर ठग भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना रह हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details