राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New Record In Yoga: किशनगढ़ की योग शिक्षिका ने बढ़ाया मान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज...33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर रहीं खड़ी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मरुभूमि से एक बेहतरीन खबर आई है. किशनगढ़ की योग शिक्षिका मोनिका कुमावत ने अपने जिले का ही नहीं, प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने गरुड़ासन के जरिए नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने एक पैर पर 33 मिनट 12 सेकंड (Yoga on foot for 33 seconds) खड़े रहकर रिकॉर्ड बनाया है.

New Record In Yoga
किशनगढ़ की योग शिक्षिका ने बढ़ाया मान

By

Published : Jun 21, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:09 AM IST

अजमेर: जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ की योग शिक्षिका ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (Monika enters Guinness World Record) पर शहर ही नही पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. योग शिक्षिका मोनिका कुमावत ने गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाकर अपना सपना पूरा कर लिया. 33 मिनट 12 सेकंड में गरुड़ासन एक पैर पर खड़े रहकर रिकॉड बनाया. इससे कुमावत का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है. योग को लेकर मोनिका कुमावत शुरू से ही समर्पित रही हैं. पिछले साल योग दिवस पर भी कुमावत ने 10 मिनट 158 सेंकड में 108 सूर्य नमस्कार कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था.

और हो गया सपना पूरा: विश्व योग दिवस पर कृष्णम योग स्थली की संस्थापिका योगिनी मोनिका ने गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज करवाकर साबित कर दिया कि लगातार मेहनत और लक्ष्य पाने की सोच से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. मोनिका ने इस उपलब्धि पर कहा कि गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराने का कई दिनों से सपना देख रही थीं. इसी सपने को पूरा करने के लिए 1 साल की कड़ी मेहनत कर गरुड़ासन में सबसे ज्यादा समय तक खड़े रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने 33 मिनट 12 सेकंड तक एक पैर पर खड़े रहकर गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया.

किशनगढ़ की योग शिक्षिका ने बढ़ाया मान

पढ़ें-International Yoga Day 2022: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में दिख रहा उत्साह

निशुल्क योग सिखाती रही हैं मोनिका: सबसे बड़ी बात गिनीज वर्ल्ड बुक में इस योगासन का पहला रिकॉर्ड मोनिका ने अपने नाम किया है. कुमावत ने बताया कि गरुड़ासन करने से हाथ पैरों में मजबूती आती है. शरीर में संतुलन बना रहता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और गठिया रोगियों के लिए चिकित्सीय इलाज है. योग में जागरूकता लाने के लिए मोनिका समय-समय पर निशुल्क योग शिविर भी आयोजित करती हैं. मोनिका ने बताया कि कृष्णम योगास्थली में अब तक बेसिक योग की क्लासेस होती थी लेकिन अब से कृष्णम योगास्थली में टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज भी करवाएंगी.

मोनिका ने इस सफलता पर अपने परिवार, गुरुओं, सभी सदस्यों, गिनीज वर्ल्ड बुक व गीसा कंसलटेंसी के सदस्यों का आभार जताया. गिनीज वर्ल्ड बुक रिकाॅर्ड को मोनिका ने डॉक्टर चेतन शर्मा, आशीष कुमार नामा, अखिलेश जैन, तेजाराम कुमावत व आशुतोष कुमार देखरेख में बनाया.

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details