अजमेर.मशहूर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में देश दुनिया की जानी-मानी हस्तियों का आना जाना लगा ही रहता है. इसी कड़ी में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मॉडल और अभिनेत्री रेहा खान ने ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी. इसके साथ ही उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर चढ़ा कर अकीदत के फूल पेश किए. ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिर होकर रेहा खान ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट की कामयाबी की दुआ मांगी.
अजमेर: सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर रेहा खान ने दी हाजिरी - सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह
अंतरराष्ट्रीय मॉडल और अभिनेत्री रेहा खान ने सोमवार को ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजिरी दी. ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिर होकर रेहा खान ने जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधकर अपने आने वाले प्रोजेक्ट की कामयाबी की दुआ मांगी.
पढ़ें:भारतीय नौसेना के जहाजों की रक्षा करेगा DRDO का रॉकेट, हवा में ही दुश्मनों को ऐसे देगा मात
दरगाह के खादिम ने रेहा को दरगाह का तबर्रुक भेंट कर उनकी दस्तारबंदी भी की. गौरतलब है रेहा फैशन की दुनिया में एक जाना माना नाम है. वह कई अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है. रेहा सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इसी वजह से आज उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में हाजिर होकर अपनी मन्नत पूरी होने की दुआ की है. रेहा ने कहा कि यदि उनकी मन्नत पूरी हो जाएगी, तो वह एक बार फिर ख्वाजा साहब की चौखट पर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए जरूर आएंगे.