राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्ची से कैसे मोबाइल छीन ले गए बदमाश, Video आया सामने - अजमेर समाचार

अजमेर में घर के दरवाजे पर मोबाइल फोन पर बच्ची गेम खेल रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार आए और बच्ची को हाथ से डराते हुए धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बच्ची के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए.

Ajmer Crime News,  Rajathan Crime News,  Ajmer News,  Mobile snatching,  incident caught on CCTV camera,  CCTV camera,  Ajmer Police,  अजमेर क्राइम न्यूज,  अजमेर समाचार,  मोबाइल छिनैती
अजमेर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात

By

Published : Jun 13, 2021, 7:52 PM IST

अजमेर.शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंदी पर हैं कि वे वारदात को अंजाम देते समय छोटे बच्चों तक को नहीं बख्श रहे. ऐसा ही मामला रविवार को रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चंद्रवरदाई नगर जवाहर की नाड़ी स्थित हरिओम कॉलोनी का सामने आया. जहां घर के सामने से ही एक छोटी सी बच्ची को धक्का देकर बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए.

बच्ची के दादा निवासी गणेश सिंह ने बताया कि उनकी पोती घर के दरवाजे पर मोबाइल फोन लेकर गेम खेल रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार आए और बच्ची को हाथ से डराते हुए धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बच्ची के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है.

अजमेर में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात

पढ़ें:लुटेरी मिसेज इंडिया राजस्थान का शातिराना अंदाज: 2019 में खिताब जीतने के बाद पति संग ऐसे शुरू की ब्लैकमेलिंग

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही है बदमाशों की तलाश

रामगंज थाने के हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने बताया कि मोबाइल स्नैचिंग का यह पूरा घटनाक्रम बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गया. इसमें बाइक सवार युवकों के साथ ही बाइक का नंबर भी कैद हो चुका है. इस फुटेज के आधार पर रामगंज थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details