अजमेर.शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंदी पर हैं कि वे वारदात को अंजाम देते समय छोटे बच्चों तक को नहीं बख्श रहे. ऐसा ही मामला रविवार को रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चंद्रवरदाई नगर जवाहर की नाड़ी स्थित हरिओम कॉलोनी का सामने आया. जहां घर के सामने से ही एक छोटी सी बच्ची को धक्का देकर बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए.
बच्ची के दादा निवासी गणेश सिंह ने बताया कि उनकी पोती घर के दरवाजे पर मोबाइल फोन लेकर गेम खेल रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार आए और बच्ची को हाथ से डराते हुए धक्का देकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद बच्ची के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है.