अजमेर. राजस्थान की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर अपराधी सुभाष बानूड़ा के पास से एक बार फिर मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल मिलने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. हालांकि, जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हाई सिक्योरिटी जेल के अंदर मोबाइल मिले हों. इससे पहले भी कई बार जेल के अंदर मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही हाल ही में जेल डीजी बीएल सोनी ने भी हाई सिक्योरिटी जेल का दौरा किया था और उन्होंने कहा था कि जेल की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी. लेकिन फिर एक बार मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो चुके हैं.