राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : हाई सिक्योरिटी जेल में फिर लगी सेंध, हार्डकोर अपराधी बानूड़ा के पास मिला मोबाइल फोन - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

अजमेर जिला कारागृह में गुरुवार को जांच के दौरान एक फोन मिला है. यह मोबाइल फोन हार्डकोर अपराधी सुभाष बानूड़ा के पास से पास मिला है. मोबाइल मिलने के बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर न्यूज, ajmer news, ajmer jail news, अजमेर जेल न्यूज
अजमेर की जेल में फिर सेंध...

By

Published : Jul 12, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 5:09 AM IST

अजमेर. राजस्थान की एकमात्र हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर अपराधी सुभाष बानूड़ा के पास से एक बार फिर मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल मिलने के बाद जेल की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए है. हालांकि, जेल प्रशासन ने मोबाइल मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद पुलिस ने जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अजमेर की जेल में फिर सेंध...

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हाई सिक्योरिटी जेल के अंदर मोबाइल मिले हों. इससे पहले भी कई बार जेल के अंदर मोबाइल मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके साथ ही हाल ही में जेल डीजी बीएल सोनी ने भी हाई सिक्योरिटी जेल का दौरा किया था और उन्होंने कहा था कि जेल की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होने दी जाएगी. लेकिन फिर एक बार मोबाइल मिलने से जेल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो चुके हैं.

पढ़ेंःचूरू जिला कारागृह में मिला मोबाइल फोन, मामला दर्ज

सिविल लाइन थाने के हेड कांस्टेबल अर्जुन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि सीकर निवासी सुभाष बानूड़ा जो की जेल की बैरक नंबर 1 में बंद था. जिसके पास से जेल प्रशासन द्वारा मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. जिसके तहत उन्हें शक के आधार पर सुभाष बानूड़ा की तलाशी ली तो उसके अंडर गारमेंट में मोबाइल बरामद हुआ है. मोबाइल के चार टुकड़े हो रखे थे. इसके अलावा उसके पास एक मोबाइल की सिम भी मिली है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 5:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details