राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer High Security Jail में मिला मोबाइल...चार्जर और डाटा केबल भी बरामद

अजमेर के हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer High Security Jail) में गुरुवार को तलाशी के दौरान एक मोबाइल, चार्जर और डाटा केबल मिला है. पुलिस ने जेल प्रहरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ajmer High Security Jail
Ajmer High Security Jail

By

Published : Dec 30, 2021, 1:29 PM IST

अजमेर.प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल (Ajmer High Security Jail) में मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन की ओर से वार्ड नंबर 1 के ब्लॉक नंबर 4 में ली गई तलाशी में मोबाइल, चार्जर और डाटा केबल बरामद किए गए हैं. जेल प्रशासन की ओर से सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- अजमेर जेल में बंद हार्डकोर बदमाशों ने व्यापारी से इस गैंगस्टर के नाम से मांगी फिरौती, जानिये फिर क्या हुआ...

जानकारी के अनुसार हाई सिक्योरिटी जेल में चेकिंग अभियान (Checking in Ajmer High Security Jail ) चलाया गया. इस दौरान तलाशी में वार्ड नंबर 1 के ब्लॉक नंबर 4 के गेट के समीप टाइल्स के नीचे एक मोबाइल मिला. पुलिस ने मौके से बैटरी सहित डाटा केबल भी बरामद की है. यह सामान काले रंग के मौजे में छिपा मिला. जेल प्रशासन ने धारा 42 कारागृह अधिनियम के तहत सिविल लाइंस थाना में अज्ञात कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

बता दें, इससे पहले भी अजमेर के सेंट्रल जेल में 30 से अधिक मोबाइल और अन्य एसेसरीज के अलावा अन्य प्रतिबंधित सामग्री कई बार जेल में हुई तलाशी के दौरान मिली है. खास बात यह है कि जेल में मिले मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित सामग्री को लेकर सिविल लाइंस थाने में अज्ञात कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें- अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, मिला एक मोबाइल

मोबाइल, चार्जर, डाटा केबल इस बार हाई सिक्योरिटी जेल में मिले हैं. सिविल लाइन थाने पर जेल प्रशासन की ओर से जेल प्रहरी खेतपाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है. जेल प्रहरी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 42 कारागृह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details