अजमेर.प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में हार्डकोर अपराधी के पास मोबाइल और दो सिम मिलने का मामला सामने आया है. जेल प्रशासन ने इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मोबाइल और सिम जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज किया है.
थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि जेल प्रशासन के अनुसार हार्डकोर अपराधी धौलपुर निवासी जगन गुर्जर के बैरिक नंबर 5 कोटड़ी नंबर 4 में एक मोबाइल और दो सिम तलाशी के दौरान बरामद किए गए है. इस मामले में प्रशासन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
डकैत जगन गुर्जर की बैरक से मिला मोबाइल और सिम पढ़ेंःSPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
गौरतलब है कि हाई सिक्योरिटी जेल में इससे पहले भी हार्डकोर अपराधियों के पास मोबाइल और सिम मिलने की घटनाएं सामने आई है कड़ी सुरक्षा के बीच रहने वाले इन हार्डकोर अपराधियों के पास मोबाइल और सिम पहुंचना जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर रही है.
जगन ने हाई सिक्योरिटी जेल में की थी भूख हड़ताल
धौलपुर के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने घुघरा स्थित जेल में भूख हड़ताल भी की थी, जहां उसकी प्रेमिका से तीसरी बीवी बनी दस्युसुंदरी कोमेश गुर्जर ने फरवरी में धौलपुर कलेक्टर के समक्ष पेश होकर जगन गुर्जर को धौलपुर कारागार में शिफ्ट करने की मांग की थी. कोमेश ने बताया था कि उसकी जेल में एसटीडी पीसीओ पर जगन से बात हुई थी, उसने आरोप भी लगाया था कि जेल में जगन को लगातार प्रताड़ित किया जाता है.