राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर हाईसिक्योरिटी जेल में फिर मिले कैदियों के पास मोबाइल, सवालों के घेरे में प्रशासन

अजमेर हाईसिक्योरिटी जेल प्रशासन एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने कैदी के पास से मोबाइल, चार्जर और सिम जब्त किए हैं. जिसे हार्डकोर अपराधी ने बैरक में पत्थर के नीचे छुपा रखा था.

हाई सिक्योरिटी जेल में फिर मिले मोबाइल व चार्जर

By

Published : Jul 21, 2019, 8:51 PM IST

अजमेर. प्रदेश की सबसे सुरक्षित अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में एक बार फिर मोबाइल, चार्जर और सिम बरामद हुए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो मोबाइल चार्जर को जप्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मोबाइल और सिम हार्डकोर अपराधी के पास से मिले है जिनको अपराधी बैरक में पत्थर के नीचे दबा कर रखा हुआ था.

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी नरेंद्र मीणा ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान दो मोबाइल चार्जर बैरक नंबर 34 में बरामद हुए हैं जिनके खिलाफ जेल प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

हाई सिक्योरिटी जेल में फिर मिले मोबाइल व चार्जर

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि जेल में जैमर लगने के साथ ही प्रदेश की कड़ी सुरक्षा मुहैय्या कराई गई है इसके बावजूद जेल के भीतर आए दिन मोबाइल चार्जर व सीम मिलते रहते हैं.

इसके अलावा 2 दिन पूर्व ही अजमेर की सेंटर जेल में जेल में सामग्री पहुंचाने का गोरखधंधे पर एसीबी ने पर्दाफाश किया था इसके बावजूद भी प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल में खुलेआम मोबाइल संचालित किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details