अजमेर.नारेली गांव में मंगलवार को पहाड़ियों पर बकरी चरा रहे वृद्ध दंपती के साथ लूट की वारदात सामने आई है. सफेद रंग की कार में आए तीन बदमाशों ने दंपती से मारपीट की और सोने के गहने छीनकर ले गए. वहीं अलवर गेट थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पुलिस के अनुसार नारेली निवासी धन्नानाथ अपनी पत्नी रामादेवी के साथ जैन मंदिर की पहाड़ियों पर बकरी चरा रहे थे. तभी सफेद रंग की कार में तीन नकाबपोश युवक आए. दो युवकों ने रामादेवी को पकड़ लिया, जबकि तीसरे ने उसके गले से दो तोले की कंठी, सवा तोले का मादलिया और एक तोला वजनी नथ को खोल दिए. बुजुर्ग दंपती कुछ करते उससे पहले तीनों बदमाशों ने धक्का देकर मौके से फरार हो गए.
छीना झपटी में धन्नानाथ और रामादेवी के शरीर पर चोट भी आई है. वहीं वृद्ध दंपती रोते हुए पहाड़ी से नीचे उतरे. तभी ग्रामीणों ने उनसे कारण पूछा है. घटना की जानकारी के बाद परिजनों ने लवर गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित धन्नानाथ की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस तीनों बदमाशों की तलाश में जुट चुकी है.
ये पढे़ं:अजमेर: दरगाह में जियारत करने आई मां बेटी ने आनासागर झील में लगाई छलांग, मां की हुई मौत
पीड़ित की ओर से मामला दर्ज करवाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जयपुर रोड स्तिथ टोल के राजमार्ग से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली. लेकिन पुलिस को लुटेरों से संबंधित अब तक किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. वहीं पुलिस मोबाइल लोकेशन के जरिए बदमाशों की तलाश में जुटी है.