अजमेर.अजमेर में इंडिया मोटर चौराहे के समीप गुजराती पेट्रोल पंप पर आए दो बदमाशों में से एक ने पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में पेट्रोल पंप मालिक का पुत्र बाल-बाल बच गया.
हालांकि गोली शीशे पर लगी, शीशे का टुकड़ा पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र के सिर पर जा लगा. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात दर्ज हुई है. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुजराती पेट्रोल पंप पर आए नकाबपोश बदमाशों में से एक ने पेट्रोल पंप केबिन के पास आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
CCTV फुटेज में दिखी वारदात इससे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पेट्रोल भरवाने आए लोग अचानक हुई वारदात के बाद भाग छूटे. वारदात को अंजाम देकर बदमाश भी मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के मालिक नमन गर्ग को बदमाश निशाना बना कर आए थे, लेकिन गनीमत रही कि बदमाश की गोली का शिकार कोई नहीं हुआ. हालांकि केबिन पर लगे कांच में गोली सुराग करते हुए दीवार में धंस गई. कांच के टुकड़े उछलने से पेट्रोल पंप मालिक के सिर पर चोट आई है जिसे जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
पढ़ें- होमवर्क नहीं करने पर हैवान बना टीचर, पीट-पीटकर बच्चे की कर दी हत्या, परिजनों को कहा-बच्चा मरने का नाटक कर रहा है
पेट्रोल पंप कर्मी मुकेश गुर्जर ने बताया कि एक बदमाश पेट्रोल पंप के बाहर बाइक पर खड़ा था, दूसरा बदमाश केबिन के समीप गया और उसने फायरिंग कर दी. तब तक पेट्रोल पंप कर्मी यही समझ रहे थे कि पेटीएम करने के लिए कोई ग्राहक केबिन के समीप गया है. फायरिंग के बाद पेट्रोल पंप कर्मी भी दहशत में आ गए और उन्होंने बदमाश को पकड़ने की कोशिश नहीं की.
सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में फायरिंग की पूरी वारदात कैद हुई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिए हैं और उस आधार पर आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है. मौके से पुलिस को 4 गोली के खोल मिले हैं. इससे माना जा रहा है कि बदमाश ने 4 या उससे अधिक फायरिंग की है. फिलहाल बदमाशों की पहचान नहीं हुई है.
धमकी को लिया हल्के में
पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग की वारदात में बाल बाल बचे पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र नमन गर्ग ने बताया कि मंगलवार को उसके व्हाट्सएप नंबर से नेट कॉलिंग आई थी लेकिन अनजान कॉल होने की वजह से उसने नेट कॉलिंग रिसीव नहीं की. इसी तरह की कॉलिंग उसके ताऊ के पास भी आई थी. उन्होंने एक बार व्हाट्सएप कॉलिंग रिसीव की थी जिसमें बदमाशों ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी.
बदमाशों ने व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से धमकी भी दी थी. पीड़ित नमन गर्ग ने बताया कि धमकी को उसने हल्के में लिया. उसे लगा कोई ठग है. उसने बताया कि परिवार की किसी से रंजिश नहीं है और न ही किसी से किसी प्रकार का लेनदेन का विवाद है.
वारदात के बारे में जानकारी देते हुए उसने बताया कि वह केबिन में था इस दौरान काला कपड़े से मुंह को ढके हुए एक युवक केबिन की और आया और उसने फायर करने के लिए पिस्टल निकाली. पहली बार पिस्टल से गोली नहीं चली. दूसरी बार में बदमाश ने पिस्टल से गोली चला दी गोली कांच को चीरती हुई दीवार में ज्यादा सही लेकिन कांच का टुकड़ा उछल कर सिर पर जा लगा जिससे सिर पर चोट आई है. बदमाश ने दूसरी गोली चलाई जो चेहरे के समीप से होकर निकल गई. इसके बाद वह टेबल के नीचे अपनी जान बचाने के लिए छुप गया. लेकिन बदमाश ने तीसरा फायर कर दिया.
बाद में जाते हुए बदमाश ने दो फायर कार पर भी किए हैं. ताकि लोगों में दहशत फैल जाए और उसे रोकने का कोई प्रयास ना करें पेट्रोल पंप के बाहर ही एक युवक पहले से ही बाइक पर मौजूद था. फायरिंग करने वाला बदमाश बाइक पर बैठकर जयपुर रोड की ओर रवाना हो गया. इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी सिटी सीताराम प्रजापति, सीओ प्रियंका रघुवंशी और सिविल लाइंस थाना प्रभारी अरविंद चारण मौके पर पहुंचे.
एफएसएल भी मौके पर पहुंच गई. एएसपी सिटी खेताराम प्रजापति ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि बदमाश पेट्रोल पंप मालिक को डराने की नीयत से आए थे. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक, उनके पुत्र और पेट्रोल पंप कर्मियों में फिलहाल डर का माहौल है उनसे तसल्ली से पूछताछ की जा रही है.