राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Misbehave with Ajmer JLN Hospital Nurse: आपातकालीन वॉर्ड के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ, महिला नर्स को चाटा जड़ने का आरोप...पुलिस में की शिकायत - अजमेर में धरने पर नर्स

अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ आज धरने पर बैठ गया. आरोप लगाया कि आपातकालीन वार्ड की ऑपरेशन थियेटर ( ओटी ) ड्यूटी दे रही महिला नर्स के साथ मेडिकल छात्र ने बदसलूकी की (Misbehave with JLN Hospital Nurse) है.

JLN Hospital Nurse Misbehaved
आपातकालीन वॉर्ड के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ

By

Published : May 25, 2022, 2:07 PM IST

Updated : May 25, 2022, 2:29 PM IST

अजमेर. कथित तौर पर महिला नर्स से बदसलूकी सोमवार, 23 मई 2022 को की गई. आरोप है कि ओपीडी में कार्यरत नर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया (Misbehave with JLN Hospital Nurse) गया. उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. इसी मामले को लेकर नर्सिंग स्टफ गुस्से में है और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लामबंद है. नर्सिंग एसोसिएशन ने आरोपी मेडिकल छात्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस मामले में पुलिस में दुर्व्यवहार और मारपीट की शिकायत कर दी गई है. नार्थ डीएसपी छवि शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

आपातकालीन वॉर्ड के बाहर बैठा स्टाफ: इस पूरे प्रकरण से नाराज समस्त नर्सिंग स्टाफ कार्य छोड़कर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर धरने पर (protest Of Ajmer JLN Hospital Nursing Staff) बैठ गया. राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगा शरण ने आरोप लगाया है कि मेडिकल छात्रों को डॉक्टर और कॉलेज के प्राचार्य ने शह दे रखी है. मरीजों की देखभाल नर्सिंग स्टाफ करता है. ऐसे में देर रात बिना किसी काम के मेडिकल छात्र का ओटी में आना संदेह पैदा करता है. नर्सेज ने अस्पताल प्रशासन पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया. कहा कि प्रशासन को रेजिडेंट एवं नर्सिंग स्टाफ को बराबर अहमियत देनी चाहिए. एसोसिएशन की मांग है कि आरोपी छात्र के खिलाफ महिला अत्याचार और राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में अस्पताल प्रशासन मुकदमा दर्ज करवाए. चेतावनी भी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं होगी तो नर्सिंग स्टाफ कार्य बहिष्कार कर अस्पताल में ताला जड़ देगा. हालांकि बुधवार दोपहर एसोसिएशन खुद शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचा.

आपातकालीन वॉर्ड के बाहर धरने पर बैठा नर्सिंग स्टाफ

पढ़ें-Rajasthan Ayurveda nursing Job: आयुर्वेद नर्सेज भर्ती के 536 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी

यह था मामला:पीड़ित महिला नर्स ने बताया कि सोमवार देर रात मरीज को अटेंड करने के बाद ओटी में उपकरण रख रही थी. उस वक़्त चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी मरीज को छोड़ने वॉर्ड में गई हुई थी. वो अकेली थी. आरोप है कि तभी ओटी के बाहर से जोर जोर से आवाज आने लगी. जब तक वो कुछ समझ पाती तब तक नशे में धुत मेडिकल छात्र ओटी में आ गया और उसके साथ धक्का कर दुर्व्यवहार करने (medical Student abuse Ajmer JLNH nurse) लगा. आरोप है कि पीड़िता को इस दौरान चाटे भी मारे गए और जान से मारने की धमकी भी दी (Misbehave with JLN Hospital Nurse) गई. पीड़िता के मुताबिक इस दौरान महिला चतुर्थ कर्मचारी भी वहां आ गई थी.

महिला नर्सेज ने सुरक्षा की उठाई मांग: इस घटना से पीड़ित महिला नर्स सहम गई थी और उसने बुधवार को उसने अपने साथियों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद समस्त नर्सेज में घटना को लेकर आक्रोश फैल गया. नर्सेज लामबंद हो गए और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे. इस घटना से महिला नर्सेज ने सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि रात को अस्पताल में महिला नर्सेज अकेले डयूटी करती हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नही होता. मांग की है कि महिला नर्सेज के साथ मेल नर्सेज की ड्यूटी लगाई जाए या सुरक्षा के लिए गार्ड लगाई जाए.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और अस्पताल अधीक्षक से जारी है संवाद: नर्सेज एसोसिएशन की मांग है कि आरोपी मेडिकल छात्र ईशान के खिलाफ महिला अत्याचार और राजकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया जाए. वही मेडिकल कॉलेज भी आरोपी छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. इसको लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की अस्पताल अधीक्षक और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से वार्ता जारी है.

Last Updated : May 25, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details