राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पैदल हज पर निकले शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में दुर्व्यवहार, कमेटी ने मांगी माफी - Anjuman Committee Apologizes

हज यात्री शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में हुए दुर्व्यहार मामले में अब अंजुमन कमेटी की ओर से माफी मांगी गई है. दुर्व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कमेटी के सचिव ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

Misbehave with Hajj Yatri Shihab
पैदल हज पर निकले शिहाब के साथ अजमेर दरगाह में दुर्व्यवहार

By

Published : Aug 17, 2022, 7:44 PM IST

अजमेर. केरल से हज यात्रा के लिए पैदल निकले शिहाब के साथ मंगलवार को अजमेर दरगाह के आस्ताने में एक खादिम के किए दुर्व्यवहार मामले में अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर माफी मांगी है. साथ ही चिश्ती ने दुर्व्यवहार करने वाले खादिम सैयद फैजल चिश्ती के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. बता दें कि दरगाह के आस्ताने में विवाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है, जबकि आस्ताने में किसी तरह का वीडियो या फोटो लेना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

जानकारी के मुताबिक केरल के मल्लापुरम के रहने वाले 30 वर्षीय शिहाब (Shihab Chittur Walking Hajj) पेशे से डॉक्टर हैं. जून महीने में शिहाब ने हज पर पैदल जाने का निर्णय लिया था. विदेश मंत्रालय से अनुमति लेकर शिहाब ने केरल से पदयात्रा शुरू करते हुए अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. आस्ताने में मजार शरीफ के पास खड़े होकर शिहाब इबादत कर रहे थे. इस दौरान मजार शरीफ के समीप मौजूद खादिम ने शिहाब के सिर पर हाथ रख दिया.

अजमेर दरगाह में दुर्व्यवहार, कमेटी ने मांगी माफी...

इबादत में मशगूल शिहाब ने बिना देखे खादिम का हाथ झटक दिया. वायरल वीडियो में खादिम शिहाब से कह रहा है कि दुआ पढ़ने आए हो, हम दुआ ही पढ़ रहे हैं. नहीं पढ़नी है तो बाहर चले जाओ. शिहाब के साथ मौजूद लोगों ने (Pilgrim of Hajj in Ajmer Darghah) खादिम को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन खादिम का दुर्व्यवहार रुकने का नाम नहीं ले रहा था. इस घटना का वीडियो तेजी से देश-विदेश में सोशल मीडिया के जरिए फैल रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर शिहाब के लाखों फॉलोअर्स हैं, जो तेजी से इस वीडियो को फैला रहे हैं.

पढ़ें :Rizvi Big Statement : अपने नाम के साथ चिश्ती लगाने वाले कुछ लोग भड़काऊ बयान दे रहे, यह चिश्तिया रवायत के खिलाफ है

अंजुमन कमेटी के सचिव सरवर चिश्ती ने घटना को लेकर मांगी माफी :अंजुमन सैयदजादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने घटना को लेकर (Secretary of Anjuman Committee) शिहाब से माफी मांगी है. चिश्ती ने कहा कि जिस खादिम ने उनके साथ बदसलूकी की है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. वहीं, सरवर चिश्ती ने शिहाब के हज के दौरान भारत में सांप्रदायिक सौहार्द की मजबूती के लिए दुआ करने का आग्रह भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details