राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, जांच में निकली गर्भवती - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर की खंडाफलसा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पेट दर्द की शिकायत पर बालिका को उम्मेद अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में सामने आया कि वह 22 सप्ताह से गर्भवती है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.

rape case in Jodhpur, minor rape in Jodhpur
जोधपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

By

Published : Feb 3, 2021, 9:31 PM IST

जोधपुर.जिले की खंडाफलसा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.पेट दर्द की शिकायत पर उम्मेद अस्पताल आई एक नाबालिग बालिका की जांच हुई तो पता चला कि वह 22 सप्ताह की गर्भवती है. यह जानकर उसके परिजनों के पांवों तले जमीन खिसक गई.

जोधपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला

अस्पताल की सूचना पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुर्जर अपनी पूरी समिति के साथ अस्पताल पहुंचे और बालिका से मुलाकात की. समिति की महिला सदस्यों ने बालिका से काउंसलिंग करते हुए पूछताछ की तो सामने आया कि बालिका के घर के पड़ोस में रहने वाले एक अंकल जो कि खिलौना बेचते थे. उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया था, लेकिन बालिका यह बात परिवारजनों को नहीं बता सकी. पेट दर्द की शिकायत पर उसे बुधवार को उमेद अस्पताल लेकर आए.

पढ़ें-अजमेर: अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुर्जर ने बताया कि इस संदर्भ में खंडा फलसा थाने में मामला दर्ज किया गया है. हमने पुलिस से बात की है. उन्हें निर्देश दिए हैं कि इस प्रकरण में आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. इसके अलावा बालिका की काउंसलिंग की गई है. समिति ने उम्मेद अस्पताल के डॉक्टरों को भी उसके उपचार के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details