अजमेर. राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के बयान पर पलटवार किया है. सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यकों को दीपावली का बोनस देने का बयान देने से पहले देवनानी को सोच लेना चाहिए था कि मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्रीय कार्यक्रम चला रखा है. इनमें मदरसा आधुनिकीकरण योजना भी शामिल है. ऐसे में देवनानी को प्रधानमंत्री से पूछ लेना चाहिए था कि 8 साल से केंद्र सरकार अल्पसंख्यक विभाग लेकर क्यों बैठी है.
राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने देवनानी पर तंज कसते हुए कहा कि हर बात पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बीजेपी शासित राज्यों में मदरसा शिक्षा लेकर क्यों बैठे हैं. एक तरफ शिक्षा के अधिकार की बात की जाती है. केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास की बात करती है. यह कहते हैं कि मदरसों को दीपावली का बोनस दिया गया है. देवनानी को जानकारी होनी चाहिए कि 3 साल से मदरसा आधुनिकीकरण योजना (Madrassa Modernization Scheme) चल रही है. इसके तहत 2019-20 में तीन करोड़, 2020-21 में 5 करोड़ और2021-22 में 17 करोड़ दिए गए हैं.