राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना फाइटर्स को भेंजे मास्क और सैनिटाइजर, मंत्री के पुत्र ने कलेक्टर को सौंपी सामग्री - मंत्री डॉ. रघु शर्मा

राजस्थान के स्वास्थ्य और जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने गृह जिले अजमेर में कोरोना योद्धाओं के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. शर्मा ने अपने निजी फंड से कोरोना से संघर्ष में काम आने वाली सामग्री भिजवाई है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर मास्क सैनिटाइजर, ग्लब्ज, हैंड वॉश और फेस शिल्ड कोरोना योद्धाओं के लिए भेजे गए हैं.

अजमेर न्यूज, कोरोना वायरस, ajmer news, corona virus
मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना फाइटर्स को भेजें मास्क

By

Published : Apr 20, 2020, 7:36 PM IST

अजमेर. राजस्थान के स्वास्थ्य और जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने गृह जिले अजमेर में कोरोना योद्धाओं के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. शर्मा ने अपने निजी फंड से कोरोना से संघर्ष में काम आने वाली सामग्री भिजवाई है. मंत्री के पुत्र सागर शर्मा ने यह सामग्री जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को सौंपी है. इस दौरान मंत्री के पुत्र सागर शर्मा की गाड़ी कलेक्टर ऑफिस के पोर्च में खड़ी होना चर्चा का विषय बना रहा.

मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना फाइटर्स को भेजें मास्क
बता दें, कि युवा कांग्रेस नेता और मंत्री के पुत्र सागर शर्मा ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को यह राहत सामग्री सौंपी. इस दौरान पोर्च में कलेक्टर की गाड़ी की जगह मंत्री के पुत्र सागर शर्मा की गाड़ी पार्क किए जाने और कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की प्रेस वार्ता के दौरान उनकी उपस्थिति चर्चा का विषय बन गई. मंत्री के पुत्र सागर शर्मा ने बताया, कि उनके पिता चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर मास्क सैनिटाइजर, ग्लब्ज, हैंड वॉश और फेस शिल्ड कोरोना योद्धाओं के लिए भेजे गए हैं.

उन्होंने बताया कि मंत्री शर्मा लगातार जिले की स्थितियों पर नजर रख रहे हैं. सागर शर्मा ने कहा, कि वह एक समाजसेवी और अजमेर जिले के नागरिक के नाते भी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कोरोना योद्धाओं को उनके जरूरी उपकरण मिलते रहे. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि खुद को सुरक्षित कर लॉकडाउन की पालना करें.

पढ़ेंःएक माह बाद लौटी सचिवालय की रौनक, विभागों को सेनेटाइज कर शुरू हुआ काम

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने निजी फंड से अपने गृह जिले अजमेर में कोरोना योद्धाओं के लिए 22 हजार मास्क, दो हजार से अधिक सैनिटाइजर, 30 लीटर वाले सैनिटाइजर के पांच बड़े कैन, 7 हजार जोड़ें ग्लव्स, 600 मेडिकेटेड साबुन और हैंड वॉश. वहीं पुलिस के लिए 100 फेस शिल्ड दी है. इस अवसर पर अजमेर कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा सीएमएचओ डॉ. केके सोनी आदि मौजूद रहे. इसके बाद चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कलेक्टर से फोन पर जिले में कोरोना को लेकर चल रहे बचाव कार्यों के बारे में जानकारी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details