राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Lockdown के 48 दिन बीत जाने के बाद प्रभारी मंत्री को याद आया अपना जिला, VC कर दिए निर्देश - corona virus in ajmer

अजमेर में शनिवार को प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ने जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली.

ajmer news, rajasthan hindi news
प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

By

Published : May 9, 2020, 7:11 PM IST

अजमेर. चुनाव के वक्त जिले के लिए फिक्रमंद रहने वाले प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने लॉकडाउन के 48 दिन बीत जाने के बाद अपने जिले की सुध ली है. प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में अधिकारियों से चर्चा की. वहीं गर्मी को देखते हुए पीएचइडी विभाग के अधिकारियों को जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने और खराब पड़े हैंडपंप ठीक करने के लिए दिशा-निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन ने की समीक्षा बैठक

पढ़ेंःप्रवेश रोकने नहीं, व्यवस्थित आवागमन के लिए की गई सीमाएं सील: CM गहलोत

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि खाद्य वितरण को लेकर भी प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जानकारी ली है. खासकर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई को सुचारू रखने के लिए कहा गया है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी रखने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए हैं.

जिससे कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र से बाहर संक्रमण ना जाए. शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों जिनमें हाइपरटेंशन और डायबिटीज की बीमारी है. ऐसे लोगों की प्राथमिक रूप से स्क्रीनिंग की जा रही हैं. साथ ही जिनमें कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे है, उनकी प्राथमिकता से जांच की जा रही हैं.

पढ़ेंःअजमेर: जिला कलेक्टर पहुंचे पुष्कर, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बता दें कि प्रमोद जैन भाया जिले के प्रभारी मंत्री भी है और कांग्रेस के जिला प्रभारी भी है. वहीं जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने सरकार के निर्देश पर 20 दिन से अजमेर में पड़ाव डाले हुए है. अजमेर रेड जोन घोषित हो चुका है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जिले में 209 तक पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details