अजमेर.मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिरकत की. राजीव गांधी सेवा केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा, कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, आईजी हवा सिंह घुमरिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. खास बात यह रही कि जिले के 8 विधायकों में से कांग्रेस से मसूदा विधायक राकेश पारीक और किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ही मौजूद रहे.
इस दौरान भाजपा विधायकों ने जन जागरूकता अभियान से दूरी बनाई रखी. यही नहीं शहर से उत्तर विधानसभा क्षेत्र से वासुदेव देवनानी और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से अनिता भदेल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई. जबकि सांसद, विधायक से लेकर विकास पार्षद और ग्राम पंचायत के पंच तक को कोरोना जन जागरूकता अभियान से जोड़ना है. बता दें कि कलक्ट्रेट से तीन टेम्पो जन जागरूकता के लिए रवाना किये गए. इनमें से एक में पोस्टर बैनर के माध्यम से, दूसरे में एलईडी के माध्यम से और तीसरे में लोक कलाकारों के नाटक के माध्यम से कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक बातों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा.
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. साथ ही जिले में टिड्डी दल से बचाव के कार्यों के बारे में भी जानकारी ली. मनरेगा में श्रम नियोजन को लेकर प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिले के पंचायती राज संस्था की सराहना की. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए प्रचार सामग्री का भी भाया ने विमोचन किया.