राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- 8 करोड़ जनता को कर रहे परेशान - देवनानी ने राज्य सरकार पर बोला हमला

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी कलह के चलते प्रदेश की जनता लगातार परेशान हो रही है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री इसका ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ रहे हैं.

Devnani attacked state government, राजस्थान सरकार पर बोला हमला
देवनानी ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला

By

Published : Aug 16, 2020, 6:27 PM IST

अजमेर. उत्तर विधानसभा से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राजस्थान सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने 8 करोड़ की जनता को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी कलह के चलते प्रदेश की जनता लगातार परेशान हो रही है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री इसका ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ रहे हैं.

देवनानी ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह के चलते यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा ही नहीं कर पाएगी. वहीं आगामी दिनों में 3 सदस्य कमेटी द्वारा लिए जाने वाले निर्णय मंत्रिमंडल के विस्तार और सरकार के मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान विवाद को और बड़ा करेगी. जिसका नुकसान कांग्रेस के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी उठाना पड़ सकता है.

देवनानी ने कहा कि इस विवाद के बाद मुख्यमंत्री और सचिन पायलट के बीच मनमुटाव और ज्यादा बढ़ चुका है और आगामी दिनों में यह कम नहीं होने वाला है. अब ऐसे में सरकार अन्य मुद्दों को छोड़कर अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है. जिसका नुकसान लगातार जनता को उठाना पड़ रहा है. क्योंकि कांग्रेस में कलह अभी तक खत्म नहीं हुआ है.

पढ़ेंःप्रियंका गांधी की वजह से गहलोत और पायलट में हुई सुलह: गजेंद्र सिंह शक्तावत

देवनानी ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पद से हटाकर नकारा और निकम्मा कह रहे हैं, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने एक बार फिर सचिन पायलट की घर वापसी करवा दी है. आखिर यह माजरा एक महीने तक क्यों जारी रहा. जिसका नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details