राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मंत्री ममता भूपेश ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर दी हाजिरी

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में बुधवार राजस्थान सरकार की बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दरगाह जियारत की भूपेश ने सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची. जहां वे मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश की.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
मंत्री ममता भूपेश ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर दी हाजिरी

By

Published : Mar 31, 2021, 9:09 PM IST

अजमेर.शहर में बुधवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में राजस्थान सरकार की बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दरगाह जियारत की सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंची. जहां उन्होंने मजार शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए हैं.

ममता भूपेश को जियारत अंजुमन सैयद जादगान के सेक्रेटरी सैयद वाहिद हुसैन अंगारा शाह ने करवाई. वहीं, अंजुमन के मेम्बर सैयद मुसविर चिश्ती, सैयद आलेबदर चिश्ती ने ममता भूपेश का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया. जिसके बाद दरगाह कमेटी के असिस्टेंट नाजिम शादाब अहमद ने दरगाह कमेटी की तरफ से स्वागत किया.

पढ़ें:नगर निगम की आय के मुख्य स्रोत नगरीय कर को कोरोना ने दिया झटका, गत वर्ष से सवा करोड़ रुपए कम हुई आय

मीडिया से नहीं की बातचीत

हालांकि सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से बातचीत नहीं की. उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देते हुए बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए भी गरीब नवाज से प्रार्थना की है.

अजमेर में 19.38 करोड़ रुपए के 10 प्रोजेक्ट्स पूरे...उपयोग में लाने के लिए विभागों को जिम्मा देने की तैयारी

अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत मार्च माह में 19.38 करोड़ के 10 प्रोजेक्ट्स पूर्ण हो गए हैं. उन्हें संबंधित विभागों को सौंपने की तैयारी की जा रही है, ताकि उन्हें उपयोग में लेने के लिए व्यवस्था की जा सके. यह निर्णय बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में लिया गया. इसी प्रकार जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने अप्रैल माह का भी लक्ष्य तय कर दिया है. स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देशित किया कि 9 प्रोजेक्ट्स अप्रैल माह में तय समय सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details