अजमेर.प्रदेश की गहलोत सरकार अपने कार्यकाल (Gehlot government third anniversary) के तीन वर्ष पूर्ण कर रही है. तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya In Ajmer) अपने प्रभार जिले में हैं. जहां उन्होंने आपका विश्वास हमारा प्रयास प्रदर्शनियों के माध्यम से आमजन को सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.
अजमेर प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मंगलवार को शहर में गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ, लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन विकास कार्यों में अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के भी कार्य सम्मलित है. समारोह के बाद मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री मालवीय ने कहा कि दो वर्ष कोरोना काल के बावजूद सरकार ने अपनी जन घोषणा के तहत 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण किए हैं.
पढ़ें.CM Ashok Gehlot on MGNREGA: कोरोना काल के मुश्किल दौर में मनरेगा जीवन रेखा साबित हुआ
मालवीय ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से लाखों लोगों को काम मिला. एक गांव पांच काम के तहत गांव में विकास कार्य हुए. उसका ही परिणाम है कि खेल मैदान के मामले में अजमेर जिला अव्वल रहा है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ने आमजन को संबल प्रदान किया है. इस योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को जमीन, मकान, दुकान बेचना नहीं पड़ता. 5 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क मिल रहा है. बीसलपुर परियोजना के अपग्रेडेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर अधिकारी से चर्चा करेंगे.
बड़े नेताओं का काम है हिंदू और हिंदुत्व की लड़ाई...
जयपुर में राहुल गांधी के हिन्दू और हिंदुत्व के बयान पर बीजेपी मुखर है. प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत मालवीय ने कहा कि यह बड़े नेताओं का काम है. हम हिदू-हिंदुत्व की लड़ाई में नहीं पड़ेंगे. हमारा उद्देश्य सिर्फ एक है कि गांव और शहर का विकास कैसे हो. मालवीय का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. राहुल गांधी के बयानों से उनकी पार्टी के नेता भी किनारा कर रहे हैं.
बीसलपुर राजस्थान की लाइफ लाइन...