राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अगर आप पुष्कर सरोवर में कार्तिक स्नान के लिए जा रहे हैं, तो सहायता के लिए तैयार हैं 'पुलिस मित्र'

अजमेर के पुष्कर में 5 दिवसीय धार्मिक मेले में एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर सरोवर में कार्तिक स्नान का महत्व है. मेले में दुर-दुर से लाखों श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्नान करने आते हैं. इस दौरान एसडीआरएफ एवं नागरिक सुरक्षा से जुड़े जवान उनकी सुरक्षा में हर वक्त खड़े रहते हैं. वहीं इनकी मदद के लिए जिले के 50 से ज्यादा युवा पुलिस मित्र बनकर इनकी मदद कर रहे हैं. युवाओं ने यह कार्य एक साल पहले शुरू किया था, जो अब कारवां बन चुका है. ईटीवी भारत टीम ने जानी पुलिस मित्र से जुड़े इन युवाओं की कार्यशैली-

अजमेर न्यूज, Ajmer news

By

Published : Nov 9, 2019, 11:40 PM IST

अजमेर. पुष्कर में पंच तीर्थ स्नान को लेकर देश के कोने-कोने से स्वदेशी पर्यटक हजारों की संख्या में पुष्कर आ रहे हैं. 5 दिन के इस धार्मिक मेले में एकादशी से पूर्णिमा तक पुष्कर सरोवर में कार्तिक स्नान का महत्व है. ऐसे में पुष्कर सरोवर के घाटों पर एसडीआरएफ एवं नागरिक सुरक्षा से जुड़े जवानों की तैनातगी है. वहीं इस कार्य में जवानों की मदद कर रहे हैं शहर के 50 से ज्यादा युवा, जो विभिन्न व्यावसायों से जुड़े हैं. यह युवा पुलिस के मित्र बनकर निस्वार्थ अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

पुलिस मित्र बनकर पुष्कर के युवा 24 घंटे रेस्क्यू के लिए रहते है तैयार

1 वर्ष पहले शुरू हुआ था पुलिस मित्र का कारवां

पुष्कर में पुलिस मित्र बनकर कई युवाओं ने सामाजिक सरोकार का बीड़ा उठाया है. एक वर्ष पहले शुरू हुआ पुलिस मित्र का सफर आज कारवां बन गया है. पुष्कर धार्मिक मेले में ही नहीं बल्कि पुलिस मित्र वर्षभर किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद करते हैं.

पढ़ें- चक्रवात बुलबुल : ओडिशा तट पर तबाही शुरू, कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकी गयीं सभी उड़ानें


52 घाटों पर तैनात है पुलिस मित्र

पुष्कर में अतंराष्ट्रीय मेला अपने पूरे यौवन पर है. लिहाजा पुलिस मित्र इन दिनों पुष्कर के पवित्र सरोवर पर 52 घाटों पर तैनात होकर श्रद्धालुओं की मदद के लिए तत्पर हैं. पुलिस मित्र से जुड़े चिरंजीवी लाल बताते हैं कि घाटों पर स्नान के लिये आए यात्रियों पर नजर रखने के साथ असामाजिक तत्वों, जेबकतरों पर भी नजर रखते हैं. इसके अलावा घाटों पर सफाई एवं तीर्थ की मर्यादा को बनाये रखने में भी सहयोग करते हैं.


क्या कहते हैं पुलिस मित्र

पुलिस मित्र में डॉ कृष्ण गोपाल भी हैं, जिन्हें सांप पकड़ने में महारथ हासिल है. बता दें कि पुष्कर पहाड़ों से घिरा हुआ क्षेत्र है, लिहाजा पहाड़ों से आने वाले पानी के साथ कई प्रजाति के सांप में भी सरोवर में आ जाते हैं. डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि सरोवर के साथ पुष्कर और आसपास के क्षेत्रों में वे एक साल में करीब 300 सांप पकड़ चुके हैं.

पढ़ें- यहां माता अंजनी की गोद में विराजमान हैं बाल हनुमान, देवउठनी ग्यारस पर भरता है विशाल मेला

पुलिस मित्र के शुरुआती मित्र अमित भट्ट बताते हैं कि किसी भी आपात स्थिति या लॉ एंड आर्डर की स्थिति में पुलिस मित्र पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं.
पुलिस मित्र में कई युवतियां भी जुड़ी हुई है, जो सामाजिक सरोकार में किसी से पीछे नहीं है. पुलिस मित्र विनीता बताती है कि सामाजिक कार्यों और लोगो की मदद के लिए उनके अभिभावक उनकी प्रशंसा और प्रोत्साहित करते हैं.

बता दें कि पुष्कर पुलिस मित्र में 50 से ज्यादा युवा हैं, जो मुश्किल में पड़े देशी-विदेशी और स्थानीय लोगों की मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहते हैं. बता दें कि अजमेर पुलिस ने पुलिस मित्र योजना की शुरूआत ब्यावर से की थी. लेकिन, पुलिस मित्र की सक्रियता पुष्कर में काफी देखी जा रही है.

पुलिस मित्र रहती है सजग

पुष्कर पुलिस मित्र के सभी युवा स्थानीय है, लिहाजा भाषा, भोगौलिक स्थिति एवं विभिन्न क्षेत्रों में पहचान भी रखते हैं. यही वजह है कि किसी भी मुश्किल घड़ी में लोग पहले उन्हें सूचना देने लगे हैं. लोगों का विश्वास बरकरार रखते हुए पुलिस मित्र से जुड़े युवा भी अपने काम के प्रति काफी सजग है. यही वजह है कि आज पुलिस मित्र ने लोगों का दिल छू लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details