अजमेर.जिले के आदर्श नगर थाने के नजदीक मंगलवार को दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर पलटने से सैकड़ों लीटर दूध रोड पर बह गया. जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली टैंकर पर दूध लेने के लिए होड़ मच गई, जिसे जो बर्तन मिला वह उसे लेकर दौड़ पड़ा. मामले की जानकारी मिलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पहुंची और व्यवस्था को सुचारू करवाया.
जानकारी के अनुसार दूध का टैंकर ब्यावर से आ रहा था और जयपुर की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि अजमेर के आदर्श नगर थाना के नजदीक अचानक ड्राइवर को झपकी लगने के कारण टैंकर अनियंत्रित हुआ और रोड के किनारे पलट गया. वहीं, टैंकर पलटने से उसमें भरा दूध रोड पर फैल गया और देखते ही देखते लोग अपने घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंचे.