राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: रंगोली के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना "जन जागरूकता अभियान" के तहत अजमेर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं छात्रों ने रंगोली बनाकर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया.

ajmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अजमेर न्यूज
रंगोली के माध्यम से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव का संदेश

By

Published : Jun 28, 2020, 5:03 PM IST

अजमेर.कोरोना जागरूकता महा अभियान के तहत रविवार को अजमेर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत रविवार को शहर के कई क्षेत्रों में स्कूली छात्रों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया.

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें. जिला कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जागरूकता अभियान के तहत कोरोना महामारी में किस तरह से बचाव करना है. उसको लेकर क्या उपाय करने होंगे, उसके बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान को चलाया जा रहा है.

रंगोली के माध्यम से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव का संदेश

वहीं इसके तहत रंगोली के माध्यम से प्रतियोगिता रखी गई और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रश्न किया गया, जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं महात्मा गांधी स्कूली बच्चों द्वारा रीजनल चौपाटी खरमोर के समीप रंगोली बनाकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक करने का कार्य किया गया.

पढ़ें:अजमेरः कोरोना संक्रमण को लेकर जिला पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

स्कूली अध्यापिका ने जानकारी देते हुए बताया कि, जिला परिषद के आदेश के बाद सभी स्कूली बच्चों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर रंगोली बनाकर कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहें. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय 'जन जागरूकता अभियान' के तहत कोरोना से कैसे बचाव किया जाय इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details