राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने किया वृक्षारोपड़ - पौधारोपण

अजमेर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल और पार्षद सुमित्रा सेन मौजूद रहीं.

अजमेर पौधारोपण न्यूज, पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल न्यूज, Ajmer Plantation News, Former Child Development Minister Anita Bhadel News

By

Published : Aug 18, 2019, 9:36 PM IST

अजमेर.शहर के वार्ड नंबर 22 में रविवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिले में हरियाली वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया गया. वहीं कार्यक्रम में पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल और पार्षद सुमित्रा सेन मौजूद रहीं, जिन्होंने वृक्षारोपण कर बच्चों को भी वृक्ष लगाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया.

पौधारोपण कर वृक्षों को बचाने का दिया गया संदेश

बता दें कि अजमेर जिले के वार्ड नंबर 22 में रविवार को खुदाई कर वृक्षारोपण किया गया. इस खास मौके पर पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल पहुंची जिनका वार्ड क्षेत्रवासी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में वार्ड क्षेत्रवासी, वार्ड पार्षद सहित काफी लोग मौजूद थे. जानकारी के अनुसार पूर्व बाल विकास मंत्री ने लगभग 20 वृक्षारोपण कर उन पर ट्री गार्ड लगाया जिससे वृक्षों को बचाया जा सके.

पढ़ें- हरा-भरा राजस्थान: ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़कर कांग्रेस के पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ ने किया पौधारोपण

पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि केवल मात्र वृक्ष लगाना ही हमारा उद्देश्य नहीं, बल्कि उनका रक्षा करना भी हमारा ही कर्तव्य हैं. वृक्षारोपण के जरिए उन्होंने सभी को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया और ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details