अजमेर.शहर के वार्ड नंबर 22 में रविवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिले में हरियाली वृक्षों को लगाने का संकल्प लिया गया. वहीं कार्यक्रम में पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल और पार्षद सुमित्रा सेन मौजूद रहीं, जिन्होंने वृक्षारोपण कर बच्चों को भी वृक्ष लगाने और उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया.
बता दें कि अजमेर जिले के वार्ड नंबर 22 में रविवार को खुदाई कर वृक्षारोपण किया गया. इस खास मौके पर पूर्व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल पहुंची जिनका वार्ड क्षेत्रवासी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में वार्ड क्षेत्रवासी, वार्ड पार्षद सहित काफी लोग मौजूद थे. जानकारी के अनुसार पूर्व बाल विकास मंत्री ने लगभग 20 वृक्षारोपण कर उन पर ट्री गार्ड लगाया जिससे वृक्षों को बचाया जा सके.