अजमेर. जिले में मसूदा के गोविंद चौक स्थित कपड़े की दुकान में आग लगाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद दुकान में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ करीब डेढ़ माह बाद तक भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे खफा कपड़ा व्यापारी संघ मसूदा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान व्यापारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आगजनी की एसपी से ही जांच करवाने की मांग की है. गोविंद, प्रकाश सहित लोगों ने कहा कि करीब डेढ़ माह पहले कपड़े की दुकान में आग लगा दी गई थी. जिसमें लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ था. जिसके बाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए गए.