अजमेर. जिले में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कोविड-19 में ड्यूटी दे रहे नर्सिंगकर्मियों को क्वॉरेंटाइन सुविधा दिलाने और नर्सिंगकर्मी रामसहाय धाकड़ की आत्महत्या के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा है.
अजमेर में नर्सिंगकर्मियों की मांग जिलाध्यक्ष राजेश मीणा ने बताया कि नर्सिंगकर्मियों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है, जिसको लेकर नर्सिंगकर्मियों को भी क्वॉरेंटाइन सुविधा जल्द शुरू की जाए जाए. उन्होंने कहा कि संविदा नर्सिंगकर्मी रामसहाय ने कुछ दिनों पहले ही अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली थी.
वे संविदा नर्सेज पर रहते हुए नर्सज भर्ती 2018 में नियमित हो चुका था. सरकार की ओर से 28 अप्रैल 2020 को नियमित नियुक्ति के लिए पदस्थापना सूची जारी की गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते नियुक्ति नहीं दी गई थी. नर्सिंगकर्मियों ने मांग की है कि रामसाय धाकड़ को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए.
यह भी पढ़ें-राजस्थान लेखा सेवा के 5 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट...
जिला अध्यक्ष गंगाचरण जाटव ने भी बताया कि धाकड़ की आत्महत्या अवसाद में आकर हुई है. वह मानसिक रूप से काफी परेशान था, जिसको लेकर भी लगातार नर्सेज कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अब ऐसे में सभी नर्सिंगकर्मियों की मांग है कि रामसहाय धाकड़ को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए और सभी नर्सेज कर्मियों को क्वॉरेंटाइन सुविधा दी जाए.