राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सेज एसोसिएशन ने समस्याओं को लेकर अजमेर कलेक्टर को मंत्री रघु शर्मा के नाम सौंपा ज्ञापन - मंत्री रघु शर्मा

नर्सेज की समस्याओं के निराकरण को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को चिकित्सा राज्यमंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि काफी समस्याओं के बीच नर्सेज को कार्य करना पड़ रहा है.

Ajmer news, Minister Raghu Sharma, problems of nurses
नर्सेज की समस्याओं को लेकर अजमेर कलेक्टर को मंत्री रघु शर्मा के नाम सौंपा गया ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 9:49 AM IST

अजमेर.राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगा चरण जाटव सहित यूनियन के कर्मचारी जिला कलेक्टर से मुलाकात किया है. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा राज्यमंत्री रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि काफी समस्याओं के बीच उन्हें कार्य करना पड़ रहा है.

नर्सेज की समस्याओं को लेकर अजमेर कलेक्टर को मंत्री रघु शर्मा के नाम सौंपा गया ज्ञापन

नर्सिंग कर्मचारियों को नर्सिंग के मूल कार्यों से हटाकर अन्य जगहों पर लगाया गया है. इसके अलावा लैब टेक्नीशियन के रूप में फार्मेसिस्ट के रूप में और संस्थापन शाखा में बाबू के रूप में आदि जगहों पर प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों को लगा रखा है, जिससे नर्सिंग कर्मचारियों को ड्यूटी रोस्टर से बाहर जाकर उनके रोस्टर के विरुद्ध काम करवाया जा रहा है.

वहीं राजस्थान सरकार के वित्त विभाग के आदेश अनुसार मुख्यमंत्री सहायता कोष में यूटीवी नरसिंह कर्मचारियों की तीन दिवस की वेतन कटौती कर दी गई है, जहां संस्थापन शाखा के लिपिक की गलती से यूटीवी कर्मचारी संविदा कर्मचारी होने के कारण फिक्स मानदेय पर है, जो वेतन कटौती के नियम शर्तों में ही नहीं आते उनके तीन दिवस की काटी गई है. वेतन कटौती को पुनः कर्मचारियों को दिलवाने की बात को रखा गया है.

यह भी पढ़ें-डूंगरपुर: बेटे की मौत के 7 दिन बाद मां की भी कोरोना से मौत, परिवार के 11 सदस्य आए पॉजिटिव

राजस्थान सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग के कोरोना योद्धाओं को 2500 प्रोत्साहन राशि देने की सरकार ने जो आदेश जारी किए थे, उनकी पालना सभी चिकित्सालय मेडिकल कॉलेजों में हो चुकी है, लेकिन जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज अजमेर में अभी तक कर्मचारियों को 2500 रुपय की प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है, जिसको लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर चिकित्सा राज्यमंत्री रघु शर्मा के नाम नर्सिंग कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details