राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में श्री व्यापार महासभा ने सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - अजमेर में व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

अजमेर में श्री व्यापार महासभा की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें व्यापारियों को दुकान खोलने की मोहलत देने की मांग की गई है. इसके अलावा ज्ञापन में मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है.

ajmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अजमेर न्यूज
कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 19, 2021, 8:11 PM IST

अजमेर.राजस्थान में लगाए गए अनुशासन पखवाड़े के तहत जारी की गई गाइडलाइन से असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कई व्यापारियों को दुकान नहीं खोलने के भी इसमें दिशा निर्देश दिए गए हैं. इससे व्यापारियों का रोष बढ़ता जा रहा है.

कलेक्टर को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

इसी के तहत अजमेर में श्री व्यापार महासभा की ओर से जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें व्यापारियों को दुकान खोलने की मोहलत देने की मांग की गई है. मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. श्री व्यापार महासभा के महेंद्र बंसल ने कहा कि सरकार ने शराब तक की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी लेकिन कपड़े जूते सहित अन्य व्यापार से जुड़े लोगों को पूरी तरह से काम बंद रखने के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें:अजमेर: कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने कालाबाजारी पर अंकुश लगाने की उठाई मांग

इससे सरकार की मंशा है कि व्यापारी ही कोरोना बेच रहा है. ऐसे में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है और जल्द से जल्द उनकी मांगे सीएम तक पहुंचाकर उन्हें राहत प्रदान करने की मांग की गई है.

बंसल ने कहा कि पिछले 14 माह से चल रहे कोरोना के कारण वैसे भी व्यापारियों की हालत खराब है. यदि अब और यह जुल्म किया गया तो उनके बच्चों को भूखे मरने की नौबत आ जाएगी. बंसल सहित अन्य व्यापारियों ने कोरोना की गाइडलाइन के तहत ही व्यापार करने के लिए भी जिला कलेक्टर को आश्वस्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details