राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की बैठक...एसपी ने दिए दिशा-निर्देश - Ajmer SP News

अजमेर के पुलिस लाइन में बुधवार को क्राइम बैठक में पुलिस महकमे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए.

पुलिस अधिकारियों की बैठक, Police Officers Meeting

By

Published : Oct 17, 2019, 3:30 AM IST

अजमेर.जिले में आने वाले दीपावली के त्यौहार के साथ ही सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने क्राइम बैठक बुलाकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चलाए जा रहे सर्च अभियान की भी जानकारी दी.

दीपावली त्यौहार को देखते हुए ली गई पुलिस अधिकारियों की बैठक

बता दें कि अजमेर में आने वाले त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. अजमेर पुलिस की ओर से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया है. वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए अजमेर जिले की सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बुधवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बैठक लेकर विभिन्न जानकारियां दी और त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- Etv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि दरगाह में लगातार शिकायत मिल रही थी कि बड़ी संख्या में जायरीन बिना अनुमति निवास कर रहे हैं जो सुरक्षा में खतरा हो सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर दरगाह कमेटी व खादी मुखी संस्थाओं से बातचीत कर दरगाह परिसर में रात 1 बजे से अभियान चलाकर जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो वहां बिना इजाजत के निवास कर रहे हैं. सभी लोगों को धर्मशाला और आश्रय स्थल में भिजवाया जा रहा है जिससे की दरगाह की सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया जा सके.

एसपी ने बताया कि 2 दिन से चल रहे अभियान के दौरान कई सदस्यों को दरगाह परिसर से अन्य स्थानों पर भिजवाया गया है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में दरगाह के संस्थाओं के साथ ही दरगाह कमेटी का सहयोग प्राप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details