अजमेर. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के अध्यक्षता में मंगलवार को दरगाह कमेटी और अंजुमन सदस्यों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में लगभग डेढ़ माह बाद अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर होने वाले उर्स में कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार सावधानियां बरतने की हिदायत दी गई है. जिसमें जिला कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर उर्स में भारी संख्या में जायरीन आते हैं.
वहीं इस बार ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारी भीड़ न हो, इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किसी भी धार्मिक आयोजन में भीड़ इकट्ठी करने पर पाबंदी है.