अजमेर:पोर्न वीडियो वायरल के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी का शनिवार को जयपुर एसओजी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया. निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को जांच के लिए जयपुर एसओजी पुष्कर लेकर आई थी.
आरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित
शर्मसार कर देने वाले पोर्न वीडियो वायरल होने के मामले में निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को उदयपुर के अनंता रिसोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद एसओजी पॉर्न वीडियो के बारे में अनुसंधान कर रही है. यही वजह है कि निलंबित डिप्टी हीरालाल सैनी को एसओजी पुष्कर लेकर आई. जहां उस रिसॉर्ट और स्विमिंग पूल की तस्दीक की जाएगी जहां पर महिला कांस्टेबल के साथ हीरालाल सैनी ने पोर्न वीडियो बनाया था. उस दौरान महिला कांस्टेबल का बच्चा भी मौजूद था.