राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : चिकित्सा मंत्री ने दी अजमेर को सौगात, भिजवाएं जीवन रक्षा उपकरण - सीएमएचओ डॉ. केके सोनी

अजमेर में मंगलवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य संकुल में सुरक्षा उपकरण भेंट किए. जिसे सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने प्राप्त किया. इन उपकरणों में 24 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 10 बाइपेप, 10 मिनी वेंटीलेटर, 200 ऑक्सीमीटर शामिल हैं.

अजमेर न्यूज, Medical Minister Raghu Sharma
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य संकुल में भिजवाएं सुरक्षा उपकरण

By

Published : May 25, 2021, 3:51 PM IST

अजमेर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एक बार फिर जिले को सुरक्षा उपकरणों को सौगात दी है. यह उपकरण स्वास्थ्य संकुल में सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने प्राप्त किए. सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री गृह जिले का लगातार ध्यान रखते हैं.

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य संकुल में भिजवाएं सुरक्षा उपकरण

इसी कड़ी में 24 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 10 बाइपेप, 10 मिनी वेंटीलेटर, 200 ऑक्सीमीटर भिजवाए हैं. यह सभी उपकरण अब डिस्पेंसरी को प्रदान किए जाएंगे. जिससे कि मरीजों को इसका लाभ मिल सके और किसी की भी जान नहीं जाए.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सीएमएचओ डॉ. सोनी ने कहा कि पूर्व में भी चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सकीय उपकरण प्रदान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कई कोविड केयर सेंटर बना दिए गए हैं. जिससे कि मरीजों को उनके निवास के पास ही उपचार मिल सके. उन्हें मुख्यालय के अस्पताल पर आश्रित नहीं होना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details