अजमेर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने एक बार फिर जिले को सुरक्षा उपकरणों को सौगात दी है. यह उपकरण स्वास्थ्य संकुल में सीएमएचओ डॉ. के के सोनी ने प्राप्त किए. सीएमएचओ डॉ. केके सोनी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री गृह जिले का लगातार ध्यान रखते हैं.
इसी कड़ी में 24 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, 10 बाइपेप, 10 मिनी वेंटीलेटर, 200 ऑक्सीमीटर भिजवाए हैं. यह सभी उपकरण अब डिस्पेंसरी को प्रदान किए जाएंगे. जिससे कि मरीजों को इसका लाभ मिल सके और किसी की भी जान नहीं जाए.