अजमेर. राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डाॅक्टर रघु शर्मा मंगलवार को ब्यावर के दौरे पर रहे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डाॅक्टर रघु शर्मा जालोर बस हादसे में जान गंवाने वालों के घर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
जालोर बसे हादसे के मृतकों के परिजनों को सौंपी सहायता राशि ब्यावर पहुंचने के बाद मंत्री रघु शर्मा ने अजमेर रोड स्थित सुराना नगर में जालोर बस हादसे में मृतक चंदा देवी और सोनल के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान पूर्व बीज निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी पारसमल पंच मौजदू रहे. इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने मृतक के परिजनों से घटना की जनाकारी ली.
पढ़ेंःशादी के नाम पर एक लाख रुपये में बेटी को बेच दिया... मां समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद मंत्री रघु शर्मा ने मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से जारी किए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया. इसके पश्चात मंत्री शर्मा ने हादसे में घायल परिजनों की कुशलक्षेम जानी साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. इसके बाद मंत्री रघु शर्मा मेवाड़ी गेट स्थित सांइ का तकिया गली पहुंचे. यहां पर उन्होंने जालोर बस हादसे की मृतक श्रीमती सुरभी कोठारी के परिजनो को ढांढस बंधाते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की राशि का चेक प्रदान करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी.
पढ़ेंःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निकाय चुनाव में 95 फीसदी बागियों को वापस बैठाने का दावा
इस दौरान मंत्री रघु शर्मा ने कहा की राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस हादसे को लेकर चिंतित है. उन्होने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशानुसार ही आज वह यहां मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए आए है. मंत्री शर्मा ने कहा की मुख्यमंत्री गहलोत हादसे को लेकर गंभीर है और भविष्य मे इस तरह के हादसे दोबारा ना हो इसके लिए उन्होने उर्जा मंत्री बीडी कल्ला को हादसे की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें की जालोर जिले के महेशपुरा गांव मे गत शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस 11 हजार केवी के बिजली के तार की चपेट में आ गई थी. बस मे करंट दौड़ने से सवार श्रद्धालुओं में से करीब 12 श्रद्धालु झुलस गए थे. जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.