अजमेर.सरकार के 2 साल पूरे होने पर रघु शर्मा लालचंद कटारिया ने अधिकारियों की बैठक ली. वहीं सरकार के 2 साल पूरे होने को लेकर जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा व जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया मंगलवार को अजमेर प्रवास पर रहे.
सरकार के 2 साल पूरे होने पर रघु शर्मा व लालचंद कटारिया का अजमेर दौरा उन्होंने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों से सरकार की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई. साथ ही अधिक से अधिक आमजन को फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए गए. बैठक में लगभग सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट मंत्रियों के समक्ष प्रस्तुत की. जिसको लेकर भी विभिन्न दिशा निर्देश प्रदान किए गए.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर फोल्डर का विमोचन किया. इस फोल्डर में सरकार के द्वारा अब तक के कराए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया है. रघु शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सरकार आई, उससे पहले आम जनता से 500 के लगभग वायदे किए गए थे.
पढ़ें-खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...
इन वायदों को पूरा कर आमजन को राहत देने का सरकार का उद्देश्य था. हालांकि गत 8 माह से वैश्विक महामारी ने सरकार को अधिक काम नहीं करने दिया. इसके बावजूद भी अब तक 252 चुनावी वादे पूरे हो चुके हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है.
सरकार के 2 साल पूरे होने पर रघु शर्मा कर रहे हैं संभाग का दौरा
अजमेर दौरे के दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कस्बे के अस्पताल की व्यवस्थाओं में शीघ्र ही सुधार किया जाएगा और चिकित्सक भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा पुष्कर अस्पताल के लिए शीघ्र नया भवन भी मनाया जाएगा. इस मोके पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता से पूरी जानकारी ली.
चुनावी 252 वायदे किए पूरे
रघु शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्ष 2018 में जब कांग्रेस की सरकार आई, उससे पहले आम जनता से 500 के लगभग वायदे किए गए थे. इन वायदों को पूरा कर आमजन को राहत देने का सरकार का उद्देश्य था. हालांकि गत 8 माह से वैश्विक महामारी ने सरकार को अधिक काम नहीं करने दिया. इसके बावजूद भी अब तक 252 चुनावी वादे पूरे हो चुके हैं, जिससे लोगों को राहत मिल रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में भी देश भर में रोल मॉडल का काम किया है. आज जिस पद्धति से राजस्थान में टेस्ट हो रहा है, वह बिल्कुल विश्वसनीय है और यह टेस्ट राजस्थान के अलावा केवल तमिलनाडु में ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किए गए काम की स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है. रघु शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन को राहत पहुंचाना है. कोरोना को लेकर भी सरकार बेहद गंभीर है. आगामी 2 माह में 1 लाख से अधिक सैंपल एकत्रित करने की क्षमता हासिल कर लेंगे.