ब्यावर (अजमेर). कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद प्रदेश का चिकित्सा महकमा खासा सर्तकता बरत रहा है. जहां एक और मोबाइल की कॉलर ट्यून के साथ कोरोन वायरस से बचने तथा एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की ओर से ब्यावर शहर के गली-मौहल्लों और कॉलोनियों में नागरिकों से संपर्क कर उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जा रहा है.
शुक्रवार को महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षणार्थियों ने शहर के छावनी क्षेत्र के कई वार्ड में जाकर कोराना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया.