अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति के दलाल रणजीत सिंह को एसीबी ने विशेष अदालत में पेश किया है. जहां से उसे 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. एसीबी ने 7 सितंबर को रणजीत सिंह सहित निजी कॉलेज प्रतिनिधि महिपाल को 2 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मामले में 10 विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी सिंह सहित दोनों को गिरफ्तार किया था.
वहीं पूरे मामले में भी विशेष अदालत ने कुलपति आरपी सिंह और महिपाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. वहीं एक दिन का रिमांड पूरा होने पर एसीबी ने रंजीत को पेश किया है. जहां से विशेष अदालत में सुनवाई के बाद रणजीत को 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. ऐसी भी ने करीब 5 दिन के रिमांड के दौरान कॉलेज प्रतिनिधियों और रंजीत के बीच संपर्क का नेटवर्क भी खंगाला है.