राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: MDSU घूसकांड मामले में आरोपी रंजीत 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में - आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में रिश्वत मामले के आरोपी रणजीत सिंह को एसीबी ने विशेष अदालत में पेश किया है. जहां से उसे 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.

Ajmer news, MDSU bribery case, judicial custody
MDSU घूस कांड मामले में आरोपी रंजीत 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में

By

Published : Sep 16, 2020, 9:44 AM IST

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के निलंबित कुलपति के दलाल रणजीत सिंह को एसीबी ने विशेष अदालत में पेश किया है. जहां से उसे 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. एसीबी ने 7 सितंबर को रणजीत सिंह सहित निजी कॉलेज प्रतिनिधि महिपाल को 2 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मामले में 10 विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी सिंह सहित दोनों को गिरफ्तार किया था.

MDSU घूस कांड मामले में आरोपी रंजीत 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में

वहीं पूरे मामले में भी विशेष अदालत ने कुलपति आरपी सिंह और महिपाल को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. वहीं एक दिन का रिमांड पूरा होने पर एसीबी ने रंजीत को पेश किया है. जहां से विशेष अदालत में सुनवाई के बाद रणजीत को 24 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. ऐसी भी ने करीब 5 दिन के रिमांड के दौरान कॉलेज प्रतिनिधियों और रंजीत के बीच संपर्क का नेटवर्क भी खंगाला है.

यह भी पढ़ें-जालोरः खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत, 2 गंभीर झुलसे

एसीबी को तकनीकी डाटा मिला है, जिसमें सामने आया है कि रंजीत कॉलेज संचालकों प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में था. वहीं आरपी सिंह और कॉलेज संचालक महिपाल 10 सितंबर से नए अभिरक्षा में है. रंजीत भी इनमें शामिल हो चुका है, जहां 24 सितंबर तक तीनों ने आएगा भी अभिरक्षा में रहेंगे. इस बीच आर पी सिंह और रंजीत के बैंक खाते सील किए जा चुके हैं, उनके खाते में पिछले 1 साल से हुए ट्रांजैक्शन की डिटेल भी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details