अजमेर. आरएएस 2018 ने एमबीसी (मोस्ट बैकवर्ड क्लास) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनलॉक-2.0 में खुशखबरी लेकर आया है. एसबीसी वर्ग को कार्मिक विभाग में 4 फीसदी आरक्षण का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. इससे अब एसबीसी को 1 फीसदी की जगह 5 फीसदी आरक्षण का फायदा मिलेगा. वहीं आरएएस परीक्षा 2018 में 34 पद और नए बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ें-कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
इस कारण अब 1051 पदों के लिए भर्ती होगी, जिसमें टीएसपी के लिए 1051 और नॉन टीएसपी के लिए 37 पद होंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नए वर्गीकरण को शामिल करते हुए शुद्धिपत्र जारी किया है. आयोग के मुताबिक कार्मिक विभाग के 5 जून को जारी पत्र के अनुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण संबंधी प्रावधान लागू किए गए हैं.