अजमेर. पदस्थापन मामले को लेकर (Posting cases of Tehsildars) सीएम गहलोत को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखकर गोपनीय लिखा है. सीएम को लिए गए पत्र में नायब तहसीलदारों की पदोन्नति नियमों के खिलाफ किए जाने का आरोप लगाया गया है.
पत्र में बताया गया है कि कार्मिक विभाग के परिपत्र के बावजूद राजस्व मंडल ने नियम विरुद्ध जाकर कार्य व्यवस्थार्थ के आधार पर 450 नायब तहसीलदारों को उच्च पद पर पदस्थापन करने पर आमादा है. पत्र में यह भी लिखा है कि राजस्व मंडल के कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाना चाह रहे हैं. हाल ही में राजस्व मंडल अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से रेड में कई अधिकारी पकड़े गए औक कई जांच के दायरे में है.
पढ़ें.50 हजार रुपए की रिश्वत लेते भिवाड़ी के शेखपुर अहीर थाने का थानाधिकारी गिरफ्तार
इस तरह के नियम विरुद्ध प्रक्रिया से न्यायालय में मुकदमों की संख्या बढ़ रही है और कैडर में विसंगतियां आ रही है. इस प्रकार राजस्व मंडल अजमेर की ओर से राज्य सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पत्र के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत से राजस्व मंडल की ओर से की जा रही नियम विरुद्ध कार्य व्यवस्थार्थ पदोन्नति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई है.
साथ ही इसमें लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध जांच करवाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. पत्र के साथ (स्टॉप गैप) पातेय वेतन आदि कार्य व्यवस्थार्थ के आधार पर नियमित वेतन श्रंखला में पदोन्नति/पदस्थापन नहीं किए जाने के कार्मिक (क-2) के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा के आदेश के प्रति भी साथ में सीएम को भेजी गई है.