अजमेर. कोरोना के दौर में अब नए ट्रेंड की शुरुआत हो गई है. जिसमें 'शेरवानी विद मास्क' का चलन अब बाजारों में चलने लगा है. शादी समारोह के लिए शेरवानी, कोट-पैंट या कुर्ता-पजामा ग्राहक खरीद रहे हैं तो उसी पैटर्न पर उन्हें मैचिंग मास्क भी दिया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण ने लोगों की जीवनशैली को बदल दिया है. मास्क और सैनिटाइजर जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं. वहीं प्रदेश में शादियां होनी शुरू हो गई हैं और मास्क लगाना जरूरी है. ऐसे में शादी के कपड़ों से मैचिंग मास्क का ट्रेंड चल रहा है. अब शादी में शेरवानी के साथ दूल्हे को मास्क भी लगाना जरूरी होगा. इसलिए लुक अच्छा दिखे, शेरवानी और कोट के कपड़े से मैंचिग मास्क बनाया जा रहा है.
जिले में इस ट्रेंड की शुरुआत अब हो चुकी है. जहां ईटीवी भारत ने एक शोरूम में जाकर इसके बारे में जानकारी ली. जहां शेरवानी से मैचिंग मास्क बनाकर दिया जा रहा है. जिस भी पैटर्न का कपड़ा ग्राहक खरीदते हैं, उसी पैटर्न के आधार पर मास्क को यहां तैयार किया जाता हैं.