अजमेर. क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग उस वक्त लगी जब लोगों की आवाजाही क्षेत्र में ज्यादा नहीं थी, लेकिन सूचना मिलते ही वहां देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई.
शार्ट सर्किट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान हुई स्वाहा
अजमेर क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़ाव क्षेत्र में स्थित गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक की बरसों पुरानी दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि इसकी वजह से पूरी दुकान स्वाहा हो गई.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग लगभग 8 से अधिक दमकल गाड़िया पहुंची
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटाना शुरू कर दिया.
पढ़ेंःमानसून से पहले हांफते विद्युत तंत्र में सुधार, डिस्कॉम के लिए बड़ी चुनौती
आग लगने के 20 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी. आग को बुझाने की लगातार कोशिशों के बावजूद आग फैलती ही जा रही थी. जिसकी वजह से बाद में फायर ब्रिगेड की अन्य गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई.
दुकान को तोड़कर आग पर पाया गया काबू भाजपा विधायक पहुंचे मौके पर
हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद भारती श्रीवास्तव के अलावा अजमेर के दोनों विधायक अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल भी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए. इस दौरान बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के लिए गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को चारों तरफ से तोड़ा गया. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका आग इतनी भयानक थी कि आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेने की आशंका थी.
लाखों रुपए का हुआ नुकसान
इस भीषण आग से लाखों रुपए के सामान का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है, लेकिन नुकसान की वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है.