राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पर्वतपुरा स्थित सुरक्षा फ्लैक्सो फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अंदेशा - अजमेर खबर

अजमेर में पर्वतपुरा स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. सुरक्षा फ्लैक्सो नाम की फैक्ट्री में आग लगी है. आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी, जहां फैक्ट्री का गोडाउन था. 15 दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.

अजमेर फैक्ट्री में आग
अजमेर फैक्ट्री में आग

By

Published : Jul 18, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:34 PM IST

अजमेर. शहर के पर्वतपुरा इलाके में सुरक्षा फ्लैक्सो नाम की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर से काला धुआं देखा जा सकता था. बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री के ऊपर पहली मंजिल में स्थित गोदाम में लगी थी, जहां कच्चा माल रखा हुआ था.

फैक्ट्री में प्लास्टिक बैग्स बनाए जाते हैं. इसका कच्चा माल फैक्ट्री के गोदाम में रखा हुआ था. साथ ही केमिकल भी रखे हुए थे. आग तेजी से फैली. गनीमत रही कि रविवार का अवकाश होने की वजह से फैक्ट्री में श्रमिक मौजूद नहीं थे.

अजमेर फैक्ट्री में आग

पढ़ें- किसान को दिया बेटे की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा और ठग लिए 9.15 लाख रुपये

इसलिए कोई जनहानि आग की वजह से नहीं हुई. लेकिन बताया जा रहा है कि करोड़ों का कच्चा माल आग की भेंट चढ़ गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दोनों ही कार्यालय से और गैल कंपनी के यहां से 15 दमकल मौके पर पहुंच गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

आग की सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना प्रभारी हेमराज मय दल के मौके पर पहुंचे. आग के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. संभवत आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगना माना जा रहा है. आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details